Rani Mukerji On Miscarriage: बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी बीते कई सालों से एक अनजाने दर्द से गुजर रही हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वे इसे लेकर बहुत परेशान हैं. दरअसल रानी अपनी 8 साल की बेटी आदिरा की मां हैं, वो बीते करीब 7 सालों से इस कोशिश में है कि, आदिरा को उसका एक भाई या बहन मिल सके, मगर रानी ऐसा करने में नाकामयाब रही. इसके साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने अपने गर्भपात के दर्द से भी पर्दा उठाया है.
46 साल की इस कमाल की अदाकार ने कई सालों तक दर्शकों के दिलों में राज किया, मगर अब रानी के दिल का दर्द समझने वाला कोई नहीं है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि, जैसे ही उनकी पहली संतान आदिरा का जन्म हुआ, उसके तुरंत बाद से वे दूसरे बच्चे की कोशिश करने लगी. आखिरकार वो गर्भवती भी हो गई, मगर इसी बीच उन्हें गर्भपात से गुजरना पड़ा और वो उनके लिए काफी मुश्किल वक्त था. रानी मुखर्जी की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई.
गर्भपात के दर्द से जूझ रही रानी
रानी मुखर्जी ने अपने गर्भपात के बुरे समय को याद करते हुआ कहा कि, वो उनके लिए काफी मुश्किल वक्त था. ये बिल्कुल एक परीक्षा की तरह था. उन्होंने बताया कि, उनका गर्भपात कोरोना के दौरान हुआ था, जिसमें बढ़ती उम्र एक बड़ा फैक्टर साबित हुआ था. ये तकलीफें इस कदर दर्दनाक है कि, रानी फिलहाल तक इनसे जूझ रही हैं. अभी भी वो इससे पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं और ऐसी तकलीफों से निकलना सीख रही हैं.
उन्होंने इसपर निराशा जताते हुए कहा कि, वे अब उस उम्र में नहीं है कि, दूसरा बच्चा पैदा कर सकें. ये बहुत अफसोसनाक है कि, वे अपनी बेटी को कभी कोई भाई-बहन नहीं दे पाएंगी.
जो है उसकी आभारी हूं..
अपने गर्भपात के पूरे दिनों को याद करते हुए रानी कहती हैं कि, उन्हें इसे लेकर बहुज ज्यादा दुख है. उन्हें इसका बहुत ज्यादा अफसोस भी है. अब उन्हें लगता है कि, अपने पास जो भी है और जो कुछ भी नहीं है हमें हमेशा उसका आभारी रहने की जरूरत है. हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि, आपके पासस जो है उसी में संतुष्ट रहना है.
यह भी पढ़ें
साल 2024 में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट