Social Media Influencers Education: ये इन्फ्लुएंसर का जमाना है. आजकल इंटरनेट पर ये काफी मशहूर हैं. भले ही आपके पास कुछ हजार ही फॉलोअर्स क्यों न हो, मगर सोशल मीडिया पर उनकी धाक जमी हुई है. आलम ये है कि, बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करवाने के लिए भी इन्हीं इन्फ्लुएंसर का सहारा लेती हैं. इंटरनेट पर ये इन्फ्लुएंसर अपने पोस्ट, रील्स या फिर लाइव वीडियो से फॉलोअर्स के बीच रिलेवेंट बने रहते हैं. मगर क्या आपने सोचा है कि आपके पसंदीदा इन्फ्लुएंसर कितने पढ़े लिखे हैं? आज इस आर्टिकल के जरिए हम भारत के टॉप 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन जानेंगे.
1. सलोनी गौर
सलोनी गौर एक फेमस कॉमेडियन और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी लोग फोलो करते हैं. वो कॉमेडी वीडियोज के साथ-साथ अक्सर, लेटेस्ट स्टाइल ट्रेंड्स, फैशनेबल आउटफिट्स से जुड़ी वीडियो बनाती हैं. बता दें कि सलोनी ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में बीए किया है.
2. रणवीर अल्लाहबादिया
रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं. इनका पॉडकास्ट शो BeerBiceps नाम से मशहूर है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें कि, रणवीर ने जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मुंबई से बीटेक किया है. वहीं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है.
3. आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. देशभर में उनके लाखों फैंस हैं. वह अपनी कॉमेडी वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. आशीष को यूट्यूब पर तकरीबन 15 साल से ज्यादा वक्त हो गया है. बता दें कि उन्होंने नवी मुंबई स्थित दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.
4. ध्रुव राठी
ध्रुव राठी एक्टिविस्ट, यूट्यूबर और व्लॉगर हैं. साथ ही साथ वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनके यूट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बता दें कि, ध्रुव राठी ने जर्मनी के कार्लज़ूए इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.
5. भुवन बाम
भुवन बाम भारत के सबसे फेमस यूट्यूबर में से एक हैं. वे मजेदार शॉट वीडियो सीरिज ‘BB Ki Vines’ के लिए मशहूर हैं, जिसमें वे अकेले कई कैरेक्टर का रोल करते थे. भुवन बाम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.
यह भी पढ़ें
साल 2024 में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट