Astro Tips: पूजा करते समय भगवान की मूर्ति से फूल गिरने का मतलब क्या होता है?

Astro Tips
Astro Tips

Astro Tips Auspicious Signs: बॉलीवुड फिल्मों में कई बार देवी-देवताओं की मूर्ति से भक्तों के समक्ष पुष्प गिरने वाले बेहतरीन सीन्स आपने जरूर देखे होंगे, इन सीन्स के जरिए फिल्म निर्देशक दर्शकों को स्क्रीन पर नजर आ रहे देवी-देवताओं की भक्तों पर दिव्य अनुकंपा को दर्शाते हैं, आसान शब्दों में जब कभी भक्तों पर भगवान का आशीर्वाद दिखाना होता है, तो इस सीन का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि, इस तरह की स्थिति हकीकत में भी पेश आ सकती है. पूजा के दौरान इस तरह के संकेत का विशेष महत्व हो सकता है. चलिए जानते हैं…

गौरतलब है कि, सनातन धर्म में मूर्ति के रूप में देवी-देवताओं की पूजा करना पौराणिक परंपराओं का अभिन्न हिस्सा रहा है, जिसमें भक्त देवी-देवता को फूल, माला, हल्दी, चंदन, कुमकुम, अक्षत और भोग अर्पित करते हैं. सच्चे मन से की गई पूजा से न सिर्फ प्रभु प्रसन्न होते हैं, बल्कि उनका दिव्य आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. कई बार भक्तों को पूजा के दौरान ऐसे कई विशेष संकेत मिलते हैं, जिन्हें धार्मिक ग्रंथों अत्यंत शुभ (Astro Tips) बताया गया है.

अत्यंत शुभ मानी जाती है ये स्थिति

इन्हीं शुभ संकेतों में से एक है देवी-देवताओं की मूर्ति से फूल गिरना, अगर पूजा के दौरान भक्तों के सामने प्रभु की मूर्ति से फूल गिरता है, तो ये अत्यंत शुभ माना जाता है. पंडितों का मानना है कि, इसका पर्याय है कि, प्रभु भक्तों से प्रसन्न हैं.

पूजा के दौरान फूल गिरना का मतलब ये भी होता है कि, आपकी पूजा सफल हुई है, भगवान ने आपकी सच्ची श्रद्धा को कबूला है और आशीर्वाद के तौर पर वह आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करेंगे. साथ ही भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आएगी. पंडित बताते हैं कि, इस तरह की स्थिति को भक्तों के लिए दिव्य आशीर्वाद के समान है.

मूर्ती से गिरे फूल का क्या करें ?

भक्तों.. ये स्थिति सामान्य नहीं है, जिसकी भक्ति से प्रभु प्रसन्न होते हैं, केवल उसे ही ये मौका हासिल होता है. लिहाजा आपको इसका भरपूर सम्मान करना है. इस मूर्ति से गिरे फूल को आपको अपने पास संभाल कर रखना है. एक साफ-सुथरे लाल कपड़े में 1 रूपये के सिक्के और थोड़े से चावल के साथ बांध देना है, जिससे माता लक्ष्मी की आप पर अलौकिक अनुकंपा पड़ेगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें

Shani Vakri 2024: 30 साल बाद शनि होंगे वक्री, इन राशियों के सितारे होंगे बुलंदियों पर, होगा लाभ