Dream Interpretation: क्या आपको भी सपने में आते हैं मृत परिजन? जानें ऐसा सपना आना शुभ या अशुभ

Dream Interpretation
Dream Interpretation

Dream Interpretation: रात में सोते समय कई बार हम सपनों की दुनिया में चले जाते हैं। स्वप्नशास्त्र अनुसार सपनों की कई श्रेणियां होती हैं। कुछ सपने हमें प्रसन्नता प्रदान करते हैं तो कुछ सपनों के आने से हम भयभीत हो जाते हैं। कई बार हम उन लोगों को सपनों में देखते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। तो कई दफा जिंदा लोगों को सपनों में मरा हुआ देखते हैं।

कई बार हमें सपने में तरह-तरह की ऐसी चीजें दिखाई देती हैं, जिसका हम अर्थ नहीं समझ पाते। माना जाता है अपने मृत परिजनों या संबंधियों को अलग-अलग स्थिति में देखने का अलग-अलग मतलब हो सकता है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में मृत परिजनों को देखने का क्या अर्थ हो सकता है। क्या यह शुभ होता है या अशुभ?

ऐसा देखना होता है शुभ

सबसे पहले हम आपको बतातें हैं कि हमें सपने में मृत परिजन कई मुद्राओं में दिखते हैं। यहां मुद्रा का अर्थ है कि कई बार वे खुश होते हैं तो कई बार गुस्से में होते हैं तो कई बार नाराज दिखते हैं। तो अगर आपको अपने सपने में आ रहे मृत परिजन खुश दिखाई देते हैं, तो इसे स्वप्न शास्त्र में एक अच्छा संकेत माना जाता है। इसका यह अर्थ होता है आपके लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है। साथ ही यह खुशखबरी का भी संकेत होता है। यह इस बात का भी संकेत होता है के आपको जल्द ही किसी काम में सफलता मिल सकती है।

अधूरी इच्छा की देते हैं संकेत

वहीं, अगर आपको सपने में मृत परिजन गुस्से में दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि वे आपके कुछ मांगना चाह रहे हैं। वे संकेत देते हैं कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है, जिसके कारण वे अशांत हैं। वे चाहते हैं कि आप उनकी उस इच्छा को पूरी करो। इसलिए वे गुस्से में दिखाई देते हैं। इसलिए हमें उनकी आत्मा की शांति के लिए यह काम करना चाहिए।

यह है एक अशुभ संकेत

यदि मृत परिजन आपके सपने में बार-बार आ रहे हैं तो यह एक अशुभ संकेत है। ऐसा कहा जाता है कि वे संतुष्ट नहीं हैं। इस स्थिति में आप उनकी आत्मा की शांति के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर उपाय करें, जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले।

सावधान होने की है जरूरत

इन सबके इतर अगर आपके मृत परिजन आपके सपने में आ रहे हैं और वे बार-बार आपका नाम ले रहे हैं तो इसका अर्थ है कि वे आपको आगाह कर रहे हैं। वे आपको किसी अशुभ घटना के लिए आगाह करने की कोशिश कर रहे होते हैं। इस स्थिति में आप पहले से सावधान हो जाएं।

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है.)

यह भी पढ़ें

Swapna Shastra: आपको भी आते हैं इस तरह के सपने तो हो जाएं खुश, मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी