Mahila Naga Sadhu: नागा साधुओं की दुनिया न सिर्फ रहस्यों से भरी, बल्कि काफी खतरनाक भी होती है. उन्हें आए दिन नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि ज्यादातर लोग जब नागा साधुओं के बारे में सोचते हैं, तो पहला ख्याल निर्वस्त्र पुरुष साधुओं को ही आता है, मगर क्या आपको मालूम है कि, सिर्फ पुरुष ही नागा साधु नहीं होते, बल्कि महिलाएं भी नागा साधु होते हैं. जी हां.. ये महिलाएं भी पुरुषों की तरह नागा, अर्थात शरीर पर वस्त्र धारण किए रहती हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
महिला नागा साधुओं का रहस्यमय जीवन
प्रयागराज का कुंभ मेला न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. यहां हर बार विश्वभर से लोग इस अलौकिक मेला का दिन्य अनुभव लेने आते हैं. हालांकि यहां कि एक ओर चीज, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है, वो है नागा साधुओं को झुंड. दरअसल एक बहुत बड़ा कुनाबा नागा साधुओं का प्रयागराज कुंभ मेले में शरीक होने आता है. मगर क्या आपको मालूम है कि, महिला नागा साधु भी मेले में आते हैं.
जी हां.. मगर महिला नागा साधु केवल माघ मेले मौजूद होते हैं. इन साधुओं को सार्वजनिक तौर पर तलाशना काफी मुश्किल होता है, ये बाहरी दुनिया के संपर्क से बचती हैं. नागा परिवर्तन के परिणामस्वरूप उनकी तपस्या और जीवनशैली रहस्यमय हो जाती है.
महिला नागा साधुओं को केवल कुंभ मेले या माघ मेले जैसे दुर्लभ अवसरों पर ही देखा जाता है. महिला नागा साधुओं की दुनिया सिर्फ भगवान की भक्ति में लीन रहती है.
विश्वभर में बढ़ रहा इसका चलन
गौरतलब है कि, महिला नागा साधुओं का चलन न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में बढ़ रहा है. मसलन दुनिया भर की महिलाएं नागा साधु बन रही हैं. महिला नागा साधु बनने के बाद सभी साधु उन्हें अपनी मां कहकर संबोधित करते हैं. नागा साधुओं की एक उपाधि है और इसके तीन संप्रदाय हैं: वैष्णव, शैव और उदासीन.
वहीं पुरुष नागा साधु वस्त्रधारी और दिगंबर (निर्वस्त्र) दोनों होते हैं; महिलाओं को भी दीक्षा दी जाती है और नागा बनाया जाता है, लेकिन वे सभी कपड़े पहने होती हैं. नागा साधु बनने के लिए व्यक्ति को अपने गुरु को यह विश्वास दिलाना होगा कि वह इसके योग्य है और अब भगवान के प्रति समर्पित है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें
Women After 30s: 30 की उम्र में महिलाओं को जरूर करना चाहिए ये काम, वरना पछताना पड़ेगा पूरा जीवन