Snake in Dream: सपने में सांप देखने का क्या है संकेत? जानें इसका मतलब

Snake in Dream
Snake in Dream

Snake in Dream: कभी न कभी आपके साथ भी ये जरूर हुआ होगा कि, आप एक डरावने सपने से जागें और कुछ सेकंड्स के लिए आपको उस खौफनाक सपने की एक-एक बात बेहद ही बारीकी से याद है. अगला ख्याल जो आपके दिमाग में आता है वो ये था कि, आखिर आपने अभी-अभी ये क्या देखा और क्यों देखा? बता दें कि, यूं तो ये स्थिति सामान्य है, हम सभी की जिंदगी में ऐसी खौफनाक रातें आती है, मगर ये स्थिति और गंभीर तब हो जाती है, तब आपको कोई विशेष तरह का सपना आया हो, जो आपके आने वाले जीवन पर बुरा असर डाल सकता हो…

कुछ ऐसा ही सपना होता है, सांपों का.. दरअसल इस दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे, जिन्हें सांप से डर नहीं लगता. रंग बिरंगा और लचीले शरीर वाला सांप अपनी जहर के कारण काफी खतरनाक होता है. इतना की एक सेहतमंद इंसान को भी चंद मिनटों में खत्म कर दे. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार सांपों का सपना आने का क्या मतलब होता है? चलिए जानते हैं.

सांप को सपने में देखना शुभ या अशुभ?

दरअसल सपने में सांप देखने का मतलब बहुत कुछ हो सकता है. कुछ अच्छे और कुछ बुरे भी. आइये जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है.

1. सांप का काटना

अगर आपने सपने में सांप को काटते हुए देखा है तो, हिंदू व्याख्याओं के आधार पर एक आशाजनक संकेत है. ज्योतिष के अनुसार सपने में सांप देखना यह दर्शाता है कि, आपको खुद को बहुत सकारात्मकता के साथ स्वीकार करना चाहिए और हानिकारक और जहरीले लोगों से दूर रहना चाहिए.

2. सपने में सांप का रेंगना

​सपने में रेंगते हुए सांप को देखना आपके लिए बहुत अशुभ हो सकता है. ज्योतिष के मुताबिक, आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं, जिससे बाहर निकालना काफी मशक्कत भरा काम हो सकता है.

3. सपने में सांप पकड़ना

​सपने में खुद को सांप पकड़ते हुए देखना इस बात का संकेत देता है कि, आपने अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर ली है और आप विजयी हो गए हैं. आपका शत्रु आपके आस-पास कोई भी हो सकता है, और वे अभी तक आपके सामने प्रकट नहीं हुए हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें

Women After 30s:  30 की उम्र में महिलाओं को जरूर करना चाहिए ये काम, वरना पछताना पड़ेगा पूरा जीवन