Vastu Tips: हम सभी के घरों में पूजा का एक विशेष स्थान होता है और हम पूजा का मंदिर एक सही जगह पर रखते हैं। आमतौर पर अगर हम लोगों के घरों में देखें तो घर में मंदिर का वही स्थान होता है जहां शांति हो। साथ ही साथ यह स्थान घर के अन्य स्थानों से अलग हटकर होता है। लेकिन वर्तमान समय में जब जनसंख्या लगातार बढ़ रही है तो लोग छोटे घरों में सिमट कर रह गए हैं।
ऐसा देखा जाता है कि वे अपनी सुख-सुविधाओं को देखते हुए घर में मंदिर के स्थान को भी छोटा कर देते हैं। लोग अब मंदिर का दीवार पर टांग देते हैं और यह क्रेज अब दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर हो या गांव अब लोगों के बीच यही चलन है कि लोग मंदिर को दीवारों पर टांग देते हैं, उनका मानना होता है कि इससे जगह की बचत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि मंदिर को दीवार पर टांगना शुभ होता है या नहीं, अगर नहीं पता है तो इस खबर को पूरा पढ़ें। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि घर की दीवार पर मंदिर को लटकाना चाहिए या नहीं? तो चलिए शुरू करते हैं।
क्या कहता है वास्तु और ज्योतिष
वास्तु और ज्योतिष की मानें तो घर में पूजा का स्थान ईशान कोण यानि कि उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है। वहीं, मंदिर को दीवार पर लटकाने के भी कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर हम दीवार पर मंदिर लटका रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम उत्तर पूर्व दिशा में इसकी स्थापना कर रहे हैं।
यह दिशा है सबसे शुभ
घर में मंदिर पूर्व की दीवार पर यानि घर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र की ओर लटकाना ठीक होता है। मंदिर को उस दीवार पर लटकाना चाहिए, जिससे पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर रहे। क्योंकि पूर्व दिशा को उगते सूर्य और भगवान इंद्र की दिशा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूर्व की ओर मुख करके प्रार्थना करने से सौभाग्य और वृद्धि होती है।
पश्चिम की दीवार में लटका सकते हैं मंदिर
इसके साथ ही आप मंदिर को पश्चिम की दीवार में भी लटका सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि जिस समय आप पूजा कर रहे हों उस समय आपका मुंड पश्चिम दिशा की ओर हो।
सीढियों के नीचे कभी नहीं रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए। अगर हम ऐसा कर रहे हैं तो इससे हमें परेशानी हो सकती है और हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है। साथ ही सुख-शांति छिन सकती है।
इस दिशा को नहीं माना गया है शुभ
इसके साथ ही हमें कभी भी दक्षिण दिशा में पूजा का मंदिर नहीं लटकाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे अच्छा दिशा नहीं माना जाता है। साथ ही हमें मंदिर ऐसी दीवारों पर भी लटकाने से बचना चाहिए, जिस दीवार का जुड़ाव बाथरूम या टॉयलेट से हो।
यहां मंदिर लटकाने से बचें
वहीं, हमें कभी भी पूजा का मंदिर किचन की दीवार पर नहीं लटकाना चाहिए। साथ ही बेडरूम में भी मंदिर को टांगना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। साथ ही मंदिर को कभी ऐसी दीवार पर भी नहीं टांगनी चाहिए जहां पर्याप्त रोशनी नहीं आती हो।
बहरहाल, यदि आप घर की दीवार पर मंदिर टांग रहे हैं तो आपको यहां बताए कुछ वास्तु नियमों का जरूर पालन करना चाहिए। इससे घर के लोगों के बीच सामंजस्य बना रहे और समृद्धि बनी रहे।
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें
मां लक्ष्मी इस समय करती हैं घर में प्रवेश, लेकिन इन 2 लोगों की चौखट पर कभी नहीं रखती पैर