Vastu Tips: क्या आपके घर में भी लकड़ी का मंदिर? तो जरूर करें ये काम, जानें क्या कहता है वास्तु

Vastu Tips For Mandir
Vastu Tips For Mandir

Vastu Tips For Mandir: हम सभी के घरों में पूजा का एक विशेष स्थान होता है और हम पूजा का मंदिर एक सही जगह पर रखते हैं। आमतौर पर अगर हम लोगों के घरों में देखें तो घर में मंदिर का वही स्थान होता है जहां शांति हो। वहीं, घर का मंदिर घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह ऐसा जगह होता है जहां हम ईश्वर से जुड़ते हैं और प्रार्थना करते हैं।

इन सबके इतर यह स्थान घर के अन्य स्थानों से अलग हटकर होता है। लेकिन वर्तमान समय में जब जनसंख्या लगातार बढ़ रही है तो लोग छोटे घरों में सिमट कर रह गए हैं। ऐसा देखा जाता है कि वे अपनी सुख-सुविधाओं को देखते हुए घर में मंदिर के स्थान को भी छोटा कर देते हैं और लोग अब मंदिर को दीवार पर टांग देते हैं. यह क्रेज अब दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही घर में अब लोग लकड़ी का मंदिर भी रखते हैं।

वास्तु कहता है कि हम घर में लकड़ी का मंदिर रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए जगह का वास्तु बिल्कुल सही होना चाहिए। इसमें मंदिर की दिशा, पूजा करते समय मंदिर की दिशा और इसके साथ ही यह ही ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में कितनी मूर्ति और कौन सी मूर्ति होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लकड़ी का मंदिर रखने से पहले वास्तु के किन पांच नियमों का हमें पालन करना चाहिए।

इन पांच बातों का रखें ध्यान

1. दीमक वाली लकड़ियों का न करें इस्तेमाल

घर पर अगर हम लकड़ी का मंदिर लाते हैं तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि वह किस लकड़ी का बना हुआ हो। बता दें कि लकड़ियां दीमक वाली नहीं होनी चाहिए।

2. इस दिशा में स्थापित करें मूर्ति

अगर संभव हो तो हमें घर में लकड़ी का मंदिर पूर्व दिशा की ओर स्थापित करना चाहिए। साथ ही हम जब पूजा करें तो हमारा चेहरा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए और पीठ पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। इसके अलावा उत्तर दिशा में भी मंदिर रखना अच्छा माना जाता है।

3. इन रंगों का कपड़ा बिछाना होता है शुभ

वास्तु के अनुसार घर में लकड़ी का मंदिर रखने के बाद यह जरूरी है कि हम उसमें पीले या लाल रंग का कपड़ा जरूर बिछाएं। इन दोनों रंगों का कपड़ा बिछाना शुभ माना जाता है। कभी भी सिर्फ लकड़ी पर भगवान को नहीं रखना चाहिए।

4. भूलकर भी न करें ये काम

इसके साथ ही हमें कभी भी लकड़ी के मंदिर को दीवार पर नहीं टांगना चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर को दीवार पर टांगने से सकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है।

5. इन धातुओं की रखें मूर्ति

इन सबके साथ वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि मंदिर में स्थापित की गई मूर्ति मिट्टी, चांदी अथवा पीतल की होनी चाहिए। हमें लकड़ी के मंदिर में रेसिन अथवा अन्य किसी धातु की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें https://newsdharma.in/

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। न्यूज धर्मा एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में गलती से भी नहीं रखना चाहिए ये सामान, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी बेहद नाराज